कानपुर। भजन की दुनिया में उभरता हुआ सितारा नीरज गौड़ एक जाना पहचाना नाम है। श्री श्याम बाबा की सेवा भक्ति में जिनके गीतों ने लोगों के दिलों में अपना एक अलग ही स्थान बनाया है। देश के कोने-कोने तक अपनी मधुर आवाज से अपनी पहचान बनाने वाले इस युवा गायक द्वारा गाया गया यह श्याम भजन आप सभी को मन्त्र मुग्ध कर देगा तो आइए सुनते हैं उनके श्री मुख से दिल को सुकून देने वाला यह प्यारा सा भजन ।
बन्धुओं आप सभी को अगर यह प्रस्तुति अच्छी लगे तो इस भजन को आगे प्रेषित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा श्री श्याम प्रेमी इस भक्ति गीत का आनन्द उठा सकें ।
साथ ही इनके अन्य भजनों को सुनने के लिए यू ट्यूब पर जाकर नीरज गौड़ के लिंक को सर्च करें ।
https://youtu.be/2adnRgr-jxw
श्री श्याम भजन की दुनिया में उभरता सितारा नीरज गौड़