पीएम मोदी ने लॉकडाउन पर सभी मुख्यमंत्रियों से मांगी सलाह

 


 



कोरोना के चलते देश में 21दिनो के चल रहे लाकडाऊन की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की.पीएम ने कोरोना से लड़ने के उपायो के लिए सभी से विचार व सुझाव मांगे।  इस दौरान राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाये पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की है. इसके साथ ही राज्यों ने केंद्र से यह भी पूछा कि लॉकडाउन कब तक लागू रहेगा?


बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने के बारे में प्लान बनाने के लिए कहा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद देश की जनता को संक्रमण के प्रति जागरूक कैसे करें तथा फिर से बाहर निकलने को सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीति तैयार करने के लिए कहा ।