कोरोना से कैसे बचें

 देश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए तमाम तरह की सावधानी बरतनी होगी तभी इस भयावह ञासदी से बचा जा सकता है। जगह—जगह हाथ लगाने या हाथ से बचना होगा। अब तक मुंह, नाक आदि छूने से बचने की सलाह तो दी ही जा रही थी, अब वित्त मंत्रालय ने लोगों को सुझाव दिया है कि वे बार—बार करेंसी यानी नोट छूने से भी बचें. नोटों के द्वारा भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा है. इसलिए मंत्रालय ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही है.


गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस से बचाव के कुछ उपाय बताए हैं जिनमें हाथ मिलाने से बचने, मुंह या नाक को हाथ से न छूने और बार—बार हाथ धोने जैसे उपायों की बात की गई है.


असल में करेंसी या नोट भी कई हाथों से गुजरकर हमारे पास पहुंचते हैं. यही वजह है कि सरकार ने बैंकों से इस मुहिम पर काम करने को कहा है। वह ग्राहकों को कैश की जगह यूपीआई, एनईएफटी, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स जैसे डिजिटल पेमेंट्स के लिए प्रेरित करें ताकि यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को टालने में मददगार साबित हो सके ।